कोरबा (आईपी न्यूज)। धातू और खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन अनिल अग्रवाल आज रात (5 फरवरी) 10 बजे राज्यसभा टेलीविजन पर आएंगे। श्री अग्रवाल के साथ कीर्ति मिश्रा यूनियन बजट- 2020 पर चर्चा करेंगी। अनिल अग्रवाल बजट मेें किए गए प्रावधानों सहित देश की अर्थव्यवस्था, उद्योग इत्यादि संबंधी विषयों पर अपनी राय रखेंगे। यहां बताना होगा कि वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन समय- समय पर उद्योग जगत और इसके व्यवसाय को लेकर अपनी देते रहे हैं। हाल ही उन्होंने कहा था कि कारोबार को लेकर भारत मेें अपार संभावनाएं हैं। वेदांता देश की पब्लिक सेकटर की बड़ी कंपनी भारत पेट्रोलियम कारपोरेषन लिमिटेड को खरीदने की दौड़ में है। बीते माह केन्द्र सरकार ने इसके विनिवेष का ऐलान किया था।