नई दिल्ली. मोदी सरकार भारतीय रेल के आधुनिकीकरण पर ज्यादा जोर दे रही है. इसी का नतीजा है कि आज पटरियों पर तमाम इंटरनेशनल सुविधाओं से लैस चमचमाती ट्रेन दौड़ रही हैं. भारतीय रेलवे अब सबसे अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होने जा रहा है. रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए पहली बार देश के सभी प्लेटफार्मों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – Artificial Intelligence (AI) से लैस करने का फैसला किया है. मुसाफिरों की सुरक्षा के मद्देनजर नई तकनीक अपनाने का फैसला किया गया है. इससे रेलवे में किसी भी तरह की आपराधिक घटना को समय रहते टाला जा सकेगा.

  • Website Designing