अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कल राष्ट्रपति भवन-व्‍हाइट हाउस में जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा से मुलाकात की। श्री बाइडन के राष्‍ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद किसी देश के नेता के साथ यह पहली आमने-सामने की बैठक थी। बैठक में चीन के बढ़ते आक्रामक रुख से निपटने को लेकर मुख्‍य रूप से चर्चा हुई। इसके अलावा ताइवान के पास चीन के बढ़ते सैन्य दखल, हांगकांग में उसकी तेज होती पकड़ तथा शिंजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों पर चीन की कड़ी कार्रवाई पर भी विचार-विमर्श हुआ।

राष्ट्रपति भवन में संवाददाता सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री सुगा ने बताया कि उन्होंने श्री बाइडन से जापान में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के आयोजन में आगे बढ़ने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है और श्री बाइडन उन्हें सहयोग देने का आश्वासन दिया है। जापान के प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद मई में दक्षिण कोरिया के साथ शिखर वार्ता होनी है। चीन और उत्तर कोरिया की गतिविधियों से निपटने के लिए क्‍वाड समूह के देशों-ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के साथ-साथ श्री बाइडन दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्‍त प्रयासों को गति देना चाहते हैं।

  • Website Designing