आंध्रप्रदेश में कुरनुल जिले में आज सुबह सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। वेलदुरथी मण्डल के मड़ापुरम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लॉरी के मिनी बस से टकराने के बाद यह दुर्घटना हुई। मिनी बस चित्तूर जिले में मदनपल्ली से अजमेर दरगाह जा रही थी।

घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मृतकों में आठ महिलाएं, पांच पुरुष और एक बालक है। मिनी बस में 18 यात्री सवार थे।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्‍यक्‍त किया है।

राष्‍ट्रपति ने कहा कि महिलाओं और बच्‍चे सहित तीर्थयात्रियों की मृत्‍यु, दिल दहला देने वाली घटना है। श्री कोविंद ने शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की।

उप-राष्‍ट्रपति ने कहा कि दुर्घटना में लोगों की मृत्‍यु की खबर सुनकर उन्‍हें बहुत दु:ख हुआ।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि दु:ख की इस घडी में वे अपने परिजनों को गवां चुके परिवारों के साथ हैं। उन्‍होंने घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की।
इस दुर्घटना में 14 लोगों की मृत्‍यु हुई थी।

  • Website Designing