सोलापुर (आईपी न्यूज)। शुक्रवार को एनटीपीसी आरएलआई सोलापुर मे स्थित 660 मेगावाट और 800 मेगावाट सिमुलेटर का उदघाटन सप्तर्षि रॉय, निदेशक (मानव संसाधन) के हाथों किया गया। उदघाटन के समय पश्चिम क्षेत्र-2 मुख्यालय, रायपुर से विडिओ कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रकाश तिवारी, निदेशक (प्रचालन) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी और एनटीपीसी सोलापुर में सीवी आनंद, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (प.क्षे.-1), एके झा, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) प.क्षे.-1, नव कुमार सिन्हा, कार्यकारी निदेशक (सोलापुर) तथा एनटीपीसी-सोलापुर के सभी विभाग प्रमुख, कर्मचारी उपस्थित थे।
सिमुलेटर उदघाटन के बाद आर.एल.आई, सोलापुर की समीक्षा के दौरान श्री रॉय ने स्किल इंडिया के तहत शुरू, कोल हेंडलींग ऑपरेशन-थर्मल पावर जनरेशन के 30 प्रशिक्षणार्थी और टेकनिकल हेल्पर-थर्मल पावर जनरेशन 30 प्रशिक्षणार्थी के साथ प्रशिक्षण के विषय पर चर्चा की ।

  • Website Designing