कोरबा (आईपी न्यूज)। मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल से प्रेरित होकर कोरबा कलेक्टर ने एक्टिवा बाइक से शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने निगम आयुक्त राहुल देव के साथ पुराने कोरबा से गीतंजलि भवन होकर पुराना बस स्टेंड के आस पास की घनी बस्ती में जाकर साफ सफाई देखी। कलेक्टर ने इतवारी बाजार, रानी चैक गली, गांधी चैक रोड, पठान मोहल्ला, धुनकर पारा, मोतीसागर पारा, सीतामणि के इलाकों में साफ सफाई का निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्टर रेलवे स्टेशन नहर रोड से ठोस अपशिष्ट पृथककरण सेंटर भी पहुंची और कचरे की छटाई के काम में लगी महिलाओं से बात कर जानकारी ली। उन्होंने शहर की सफाई के काम में कोताही बरतने वाले लापरवाह अधिकारियों को सख्त कारईवाई की चेतावनी भी दी।
आयुक्त बोले, लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता लाने हुई पहल
निगम आयुक्त राहुल देव ने बताया की कोरबा शहर मे साफ सफाई की व्यवस्था, स्वच्छता रेंकिंग में बढ़ोतरी और सफाई के प्रति आम जनो को और अधिक जागरूक करने के लिए कलेक्टर श्रीमती कौशल ने शहर के कई इलाकों का मुआयना किया है।

  • Website Designing