Pic Source : ANI

महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के एक प्लांट के भीतर स्थित एक इमारत में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। लेकिन आग इतनी भीषण बताई जा रही है कि मौके पर पुणे फायर ब्रिगेड के कम से कम 10 फायर-टेंडर आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं।

कंपनी की पुणे के गोपालपट्टी स्थित एसआईआई परिसर में लगी इस आग पर फिलहाल कंपनी के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। सीआईआई के अधिकारियों ने अभी यह बताने से इनकार कर दिया है कि आग लगने की इस घटना से कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन प्रभावित होगा या नहीं। वहीं अपुष्ट सूत्रों से आई खबरों में कहा गया है कि वैक्सीन और वैक्सीन उत्पादन ईकाई पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

  • Website Designing