सिंगरौली (आईपी न्यूज। निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत आस-पास के जरूरतमंद लोगों के कल्याण एवं समन्वित विकास के प्रति समर्पित भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने एक सराहनीय प्रयास किया है। शनिवार को कंपनी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एनसीएल ने भारत सरकार के एक अन्य उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के साथ एक एमओयू साइन किया जिसके तहत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
2.52 करोड़ मूल्य राशि के इस एमओयू पर एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्शालय से डॉक्टर व एनसीएल चिकित्सा प्रमुख एस.के भोवाल व एलिम्को से बीके गुप्ता ने हस्ताक्षर किए जिसके तहत दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण ट्राइसिकल, बैटरी संचालित ट्राइसिकल, क्रच, व्हील चेयर, ब्लाइंड स्टिक, वाकिंग स्टिक, कैलीपर आदि उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम से सतना जिले के लगभग 1650 दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचेगा। एलिम्को और एक डॉक्टरों की टीम लोगों की जांच कर उन्हें कार्यक्रम से लाभान्वित होने के लिए चिन्हित करेगी। गौरतलब है कि एनसीएल इससे पहले सिंगरौली व सोनभद्र जिले के दिव्यांगों के लिए एलिम्को के साथ एक अन्य समझौता कर चुका है जिसमें 50 लाख रुपए के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। पिछले वर्षों में भी एनसीएल दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित कर चुका है।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पीके सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि एवं निदेशक(तकनीकी/संचालन) गुणाधर पाण्डेय व निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) एनएन ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यालय के महाप्रबंधकगण, सीएसआर टीम व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

  • Website Designing