गुजरात में सूरत के नजदीक कोसम्‍बा गांव में कल देर रात एक ट्रक ने सडक किनारे फुटपाथ पर सो रहे 15 लोगों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों में 8 महिला और एक बच्‍चा शामिल है।

सभी मृतक राजस्‍थान में बांसवाडा जिले के थे। ट्रक के ड्राइवर और क्‍लीनर को सूरत के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात के सूरत में सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है। श्री कोविंद ने एक ट्वीट में मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्‍थ होने की कामना की है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के सूरत में हुई दुर्घटना पर शोक व्‍यक्‍त किया है। एक ट्वीट में उन्‍होंने शोक-संतप्‍त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

उन्‍होंने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से प्रत्‍येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख तथा घायलों को पचास-पचास हजार रूपये देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की भी कामना की।

गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने इस घटना पर शोक व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने मृतक के परिवारों को दो-दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

  • Website Designing