अहमदाबाद (आईपी न्यूज)। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गुजरात के मुंद्रा में निर्माणाधीन स्टील संयंत्र पर रोक लगा दी है। यह संयंत्र इंडो- चाइना प्रोजेक्ट के तहत स्थापित हो रहा था। संयंत्र की स्थापना चीन का इस्पात क्षेत्र दिग्गज सनराइज ग्रुप तथा क्रोमनी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जॉइंट वेंचर के रूप में किया जा रहा है। इसके लिए छह हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। बताया गया है कि पर्यावरणीय स्वीकृति (ईसी) के बगैर स्टील प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा था। इसको लेकर गुजरात के पर्यावरण कार्यकर्ता गजेंद्र सिंह जडेजा ने एनजीटी में याचिका दायर की थी। पूर्व में भी कंपनी को कई बार नोटिस जारी किया गया था। यहां बताना होगा कि गुजरात सरकार के वाइब्रेंट समिट – 2017 के दौरान इस प्रोजेक्ट पर एमओयू हुआ था। जनवरी 2018 में गुजरात के मुख्यमंत्री ने इस संयंत्र की आधारशिला रखी थी। गुजरात के घोलेरा में भी इसी साल चीन की प्रमुख उत्पादक कंपनी Tsingshan Industries Limited द्वारा इस्कान ग्रुप के साथ स्टील प्लांट लगाने नीवं रखी गयी है। इस प्रोजेक्ट में 21 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा।

  • Website Designing