जाने-माने फिल्‍म अभिनेता रजनीकांत को वर्ष 2019 के प्रतिष्ठित दादासाहेब फालके पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा।

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज इसकी घोषणा की। यह पुरस्‍कार उन्‍हें अगले महीने की तीन तारीख को दिया जाएगा।

एक ट्वीट में श्री जावडेकर ने उन्‍हें भारतीय सिनेमा के इतिहास का महान कलाकार बताते हुए कहा कि रजनीकांत का एक कलाकार, निर्माता और पटकथा लेखक के रूप में उल्‍लेखनीय योगदान है। दादासाहेब फालके पुरस्‍कार भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्‍कार है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने फिल्‍म अभिनेता रजनीकांत को दादासाहेब फालके पुरस्‍कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि रजनीकांत अपनी विविध भूमिकाओं और एक शानदार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं।

  • Website Designing