विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन सहित अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍थाओं ने सभी देशों से कहा है कि वे खाद्य बाजारों में स्‍तनधारी वनप्राणियों की बिक्री स्‍थगित कर दें। इन संगठनों ने चेतावनी दी है कि लोगों में क्षय रोगों का 70 प्रतिशत इन्‍हीं वन प्राणियों से फैलता है।

ये दिशा-निर्देश कोरोना वायरस के स्रोत की जांच के लिए चीन के वुहान शहर गये विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मिशन के सुझाव के मद्देनजर जारी किए गए हैं। इनका उद्देश्‍य वैश्विक खाद्य प्रणाली की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस मिशन का नेतृत्‍व कर रहे विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अधिकारी पीटर बेन एमबारेक ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के दल ने वुहान के हुआनान बाजार का दौरा किया था जहां से पहली बार लोगों में कोविड-19 का पता चला था। उनका कहना था कि संभवत: वन प्राणियों के माध्‍यम से ही चमगादड़ों में ये वायरस पहुंचा, जिससे लोग संक्रमित हुए।

  • Website Designing