कोरबा (आईपी न्यूज)। बालकोनगर से सटा हुआ ग्राम दोंदरो। दिन के वक्त एक जंगलनुमा स्थान पर कुछ लोगों ने धुंआ उठते देखा। करीब जाने पर पता चला कि कागजातों के ढेर में आग लगी हुई थी। इन कागजातें में ज्यादातर भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) की विभागीय पत्रिका बालको मंच की प्रतियां थीं। इसके अलावा और भी कई दस्तावेज थे। अब सवाल यह उठता है कि बड़ी मात्रा में काॅलोनी से दूर ले जाकर बालको मंच पत्रिका सहित अन्य कागजातों को आग के हवाले क्यों किया गया? आखिर किसने यह कार्य किया? जलाए जाने वाले कागजातों में बालको प्रबंधन से जुड़े कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे? इस तरह के कई सवाल उठ रहे हैं। इसकी तस्वीर दिनभर बालकोनगर क्षेत्र में वायरल होती रही और लोग तरह- तरह की चर्चा करते रहे।

  • Website Designing