कोरबा (आईपी न्यूज)। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया प्रारंभ हो चुकी है। इधर, राज्य के दो प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस, भाजपा में वार्ड प्रत्याशियों के नामों की सूची को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है। शनिवार को जिला कोरबा के भाजपा की जिला चुनाव समिति की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई। सुबह 11 बजे से शुरू हुई यह बैठक रात तक चली। बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा, पूर्व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, पूर्व छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग, जिलामहामंत्री द्वय तरुण मिश्रा, संजय भावनानी ने कोरबा नगर निगम, दीपका नगर पालिका परिषद, कटघोरा नगर पालिका, पाली व छुरी नगर पंचायत के वार्डों के प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन किया। बताया गया है कि पांचों निकाय के एक- एक वार्ड पर चर्चा की गई। इधर, नगर पालिक निगम के 67 वार्ड में लगभग 47 से 52 वार्डों के लिए एक- एक उम्मीदवार के नाम तय कर लिए गए हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 15- 20 वार्ड ऐसे हैं जहां दो- दो नामों का पैनल बनाया गया है। बताया गया है कि रविवार को 11 बजे जिला चयन समिति की फिर से बैठक होगी। इसमें सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिला चयन समिति द्वारा तय नामों की सूची संभागीय समिति को सौंपी जाएगी।

  • Website Designing