निर्वाचन आयोग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पांचवे चरण में आज 78 दशमलव तीन छह प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। आयोग ने कहा कि पश्चिमी बंगाल की 45 विधानसभा सीटों, बेलगावी लोकसभा सीट और तिरूपति लोकसभा सीट तथा दस राज्यों में 12 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के 15 हजार सात सौ 89 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग शांतपूर्ण रही।

चुनाव आयोग ने कहा कि पश्चिमी बंगाल में आठ हजार से अधिक मतदान केन्द्रों की निगरानी वेबकास्टिंग के जरिये की गई। आयोग ने कोविड मानकों का पालन करने के लिए मतदाताओँ का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि महिलाओं ने भारी संख्या में वोट डाले।

  • Website Designing