भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बड़ा दांव खेला है। अपने वर्तमान सांसदों को भी विधानसभा चुनाव का टिकट देकर मैदान में उतार दिया है। हालांकि, इसकी संभावना पहले से जताई जा रही थी कि पार्टी इस बार बंगाल में सांसदों को भी विधानसभा चुनाव लड़ा सकती है। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को पश्चिम बंगाल में तीसरे और चौथे चरण के कुल 63 उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी। तीसरे चरण में कुल 27 सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट पार्टी ने जारी की है तो चौथे चरण में कुल 36 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की है। खास बात है कि पार्टी ने मोदी सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो को भी चुनाव मैदान में उतारकर सबको चौंका दिया है।

  • Website Designing