कांग्रेस ने फैसला किया है कि पार्टी भारत-पाकिस्तान की लड़ाई (बांग्लादेश लिबरेशन ऑफ वॉर 1971) में मिली विजय की 50वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाएगी। कांग्रेस की ओर से इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया है। इस कमेटी की अध्यक्षता पूर्व रक्षामंत्री ए.के. एंटनी करेंगे।

कांग्रेस की ओर से जारी रिलीज में कहा गया है 10 सदस्यीय इस कमेटी में ए.के. एंटनी, मीरा कुमार, कैप्टन अमरिंदर सिंह, पृथ्वीराज चव्हाण, जितेन्द्र सिंह, किरण चैधरी, उत्तम कुमार रेड्डी, मेजर वेद प्रकाश, शर्मिष्ठा मुखर्जी और कैप्टन प्रवीण देवार होंगे। यह समिति 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50 वीं वर्षगांठ के मौके पर पार्टी के कार्यक्रमों की योजना बनाने से लेकर उनके समन्वय को लेकर काम करेगी।

आपको बता दें, सन 1971 भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को करारी हार मिली थी। जिसमें पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया और बांग्लादेश के रूप में एक नया देश बना। 16 दिसंबर को ही पाकिस्तानी सेना ने सरेंडर किया था। भारत में ये दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

बता दें, 1971 में इसी दिन पाकिस्तानी सेना ने भारत के सामने समर्पण किया था जिसके बाद 13 दिन तक चला युद्ध समाप्त हुआ। 16 दिसंबर को पाकिस्तान के जनरल नियाजी के साथ करीब 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने हथियार डाले थे।

  • Website Designing