लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 73 लोगों की जान गई है और करीब 4000 लोग जख्मी हुए हैं। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसे राजधानी के कई हिस्से दहल उठे। विस्फोट से शहर काले धुएं में लिपट गया। लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां और छतें नीचे आ गई। इस बीच बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि उसके सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।

https://twitter.com/SVNewsAlerts/status/1290773952764280832?s=20

लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने कहा है कि बंदरगाह पर करीब 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट रखा था जिसमें हुए विस्फोट से यह तबाही हुई है।

https://twitter.com/SVNewsAlerts/status/1290777339970846727?s=20

लेबनान के टीवी चैनलों और एसोसिएटेड प्रेस के फोटोग्राफर के मुताबिक विस्फोट के बाद कई लोग जख्मी हालत में जमीन पर गिरे देखे गए। वहीं सेंट्रल बेरुत में भारी तबाही के मंजर सामने आए। लोकल न्यूज चैनलों का कहना है कि विस्फोट शहर के पत्तन इलाके में हुए जहां पटाखे रखे जाते थे। वहीं लेबनान के आंतरिक सुरक्षा प्रमुख ने जानकारी दी है कि बेरूत में पोर्ट (बंदरगाह) इलाके में धमाका हुआ है। इस धमाके के लिए बेहद शक्तिशाली विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।

https://twitter.com/SVNewsAlerts/status/1290778889980125184?s=20

  • Website Designing