लखनऊ। देश भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल वरुण का कोरोना से निधन हो गया है। वे यूपी विधानसभा की सदस्य थीं और यूपी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थीं। बताया जा रहा है कि कमल वरुण कोरोना से संक्रमित थीं और लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था।

खबरों के मुताबिक, बीती 18 जुलाई को वह कोरोना से संक्रमित पाई गई थी। उनका इलाज लखनऊ के एसजीपीआई अस्पताल में चल रहा था। रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांसे लीं। उत्तर प्रदेश में किसी मंत्री की कोरोना से यह पहली मौत है।

देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई है। इसमें 5,67,730 मामले सक्रिय हैं और 11,45,736 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 37,364 लोगों की जान जा चुकी है।

  • Website Designing