कोरबा (आईपी न्यूज़)। स्काउट आंदोलन की गतिविधियों में नवाचार पर जोर दिया जाएगा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने मंगलवार, 5 नवम्बर को रायपुर स्थित राज्य मुख्यालय में बैठक ली। श्री चंद्राकर महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं। उन्होंने राज्य व विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों से कहा कि नवाचार छात्रों व युवाओं में न केवल जिज्ञासा बढ़ाता है, बल्कि यह उनके बौद्धिक विकास में बेहद सहायक होता है। समाज, राज्य व देश हित के रचनात्मक कार्यों से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने कहा गया। राज्य मुख्य आयुक्त ने जिलावार स्काउट गाइड के कार्यों की समीक्षा भी की। सभी जिलों को विद्यालयों का शत प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। और भी कई विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त द्वय टीकेएस परिहार, सरिता पांडेय, राज्य संगठन आयुक्त द्वय हसरत खान, करूणा मसीह सहित राज्य के अन्य पदाधिकारी एवं जिलों से आये जिला संगठन आयुक्त उपस्थित थे। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया। एएलटी सहित अन्य कोर्स पूर्ण करने वाले स्काउटर, गाइडर को राज्य मुख्य आयुक्त के हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

  • Website Designing