indian railway
indian railway
उत्तर मध्य रेलवे में वैकेंसी निकली हुई हैं. इस भर्ती के तहत स्टेनोग्राफर (हिंदी), फिटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, पेंटर समेत अप्रेंटिस के 196 पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि अब काफी नजदीक है. ऐसे में अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो जल्दी अप्लाई करें. जानिए उत्तर मध्य रेलवे में नौकरी से जुड़ी खास डिटेल..
196 पदों में किसकी कितनी संख्या
फिटर – 90 पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) – 50 पद
मैकेनिक मशीन एवं टूल मेंटिनेंस – 13 पद
मशीनिस्ट – 12 पद
पेंटर – 16 पद
इलेक्ट्रिशियन – 12 पद
स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 03 पद
शैक्षणिक योग्यता एवं उम्र
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा पास (10+2) होना जरूरी है. इसके साथ ही NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त किसी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए. वहीं, आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन?

इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार उत्तर मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020 निर्धारित है.
  • Website Designing