नई दिल्ली (आईपी न्यूज)। भारत की सबसे बड़ी पॉवर जनरेशन कंपनी नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) को कॉरपोरेट गवर्नेंस के क्षेत्र के लिए 19वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान गोल्डन पीकाक अवार्ड फॉर सस्टेनेबिलिटी- 2019 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मेलन लंदन में आयोजित हुआ। यह अवार्ड इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स (आईओडी), भारत द्वारा प्रदान किया जाता हैै। भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश डा. अरिजीत जूरी के अध्यक्ष थे। यह पुरस्कार एनटीपीसी लिमिटेड की ओर से सीजीएम (एसएसईए) बिस्वरुप बसु, और डीएम (एसडी) विकास कुमार ने प्राप्त किया। पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए क्लीनर और हरित ऊर्जा प्रदान करने के प्रयासों के लिए एनटीपीसी को यह पुरस्कार दिया गया है। एनटीपीसी लिमिटेड ने अपने सभी बिजलीघरों में एसओएक्स उत्सर्जन नियंत्रण और डी-नाइट्रोजन ऑक्साइड (एनओएक्स) सिस्टम के लिए एफजीडी जैसी उच्च कुशल टिकाऊ तकनीकों को अपनाया है। एनटीपीसी सौर, जल, पवन से बिजली उत्पादन द्वारा अपने ऊर्जा पोर्टफोलियो में लगातार वृद्धि कर रहा है।

  • Website Designing