श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने आज औद्योगिक कर्मियों के लिए उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक सार संग्रह जारी किया। चार खंडों में जारी इस संग्रह के बारे में जानकारी देते हुए श्री गंगवार ने कहा कि औद्योगिक कर्मियों के लिए उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक के माध्‍यम से पिछले आठ दशक से अधिक अवधि के आंकड़ों का मिलान वर्तमान आंकड़ों के साथ किया जा सकेगा तथा निरंतरता बनाई रखी जा सकेगी।

श्री गंगवार ने कहा कि इस सार संग्रह के माध्‍यम से देश के औद्योगिक कर्मियों के बारे में सटीक जानकारी उपलब्‍ध कराने के साथ विभिन्‍न कल्‍याण नीतियों को लागू किए जाने सम्‍बंधी सूचनाएं भी उपलब्‍ध होंगी।

उन्‍होंने कहा कि समुचित आंकड़े और सूचनाओं के अभाव में समुचित नीति का निर्माण नहीं हो सकता। श्री गंगवार ने कहा कि यह सार संग्रह सभी अपेक्षाओं की पूर्ति करेगा।

 

  • Website Designing