रायपुर-महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने सेरीखेड़ी स्थित ‘कल्पतरू‘ मल्टीयूटीलिटी सेंटर पहुंचकर महिलाओं द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। महिलाओं ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को इस सेंटर में तैयार किए जा रहे विभिन्न उत्पाद को दिखाकर और उनके संबंध में जानकारी दी। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने महिलाओं की कुशलता को सराहा।
बुधवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर सेरीखेड़ी स्थित ‘कल्पतरू‘ मल्टीयूटीलिटी सेंटर पहुंचे और महिलाआंें से मुलाकात की।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बताया गया कि महिलाओं द्वारा सेनेटाइजर, मास्क, साबुन,मोमबत्ती, चेन लिंक, दोनापत्ताल, वाशिंग पाउडर का निर्माण से लेकर मशरूम, रंगीन मछली, मोती, हर्बल गुलाब बेकरी का उत्पाद एवं निर्माण भी किया जा रहा है। महिलाएं रोजगार प्राप्त करने के साथ ही अपने परिवार और प्रदेश की तरक्की में लगी है। कोरोना संकट के काल में सेंटर की महिलाओं द्वारा सेनेटाईजर, कोरोना से बचाव के लिए फेश सील्ड, तीन लेयर वाले काॅटन के मास्क, मेडिकल गाउन और हाल ही में पीपीई किट तैयार करना शुरू किया गया है। सेरीखेड़ी सेंटर की महिलाओं ने क्वारेंटाईन सेंटर में रूके मजदूरों के लिए कोरोना सुरक्षा किट भी तैयार किए, जिनका उपयोग रायपुर के क्वारेंटाईन सेंटरों में किया गया।

  • Website Designing