रायपुर. कोरोना संक्रमणकाल में दुर्ग-भोपाल के बीच रेल सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने 1 अक्टूबर से रायपुर मंडल के यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग-भोपाल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस दौड़ाने का निर्णय लिया है, ताकि कोरोना संक्रमणकाल के मद्देनजर त्योहारी सीजन में दुर्ग-भोपाल के लिए रेल यात्रा करने वालों को आरामदायक सफर मिल सके। रायपुर मंडल के रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोराेनाकाल में ट्रेनों का परिचालन बंद होने के बाद यह दुर्ग से भोपाल के बीच पहली बार सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस दौड़ेगी। यह गाड़ी 1 अक्टूबर से प्रतिदिन दुर्ग स्टेशन से शाम 6.20 बजे रवाना होकर रात 7 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। यहां से रात 8.50 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन सुबह 10.30 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।

  • Website Designing