12वीं महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप : भारतीय मुक्केबाजों ने तीन पदक किए पक्के

क्वार्टर फाइनल में निकहत जरीन ने इंग्लैंड की चार्ली डेविडसन को 5-0 से हराया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला ब्राजील की कैरोलिन डी अल्मेडा से होगा।

इस्तांबुल में 12वीं महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों – निकहत जरीन, मनीषा और परवीन ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर देश के लिए तीन पदक पक्के कर लिए हैं।

क्वार्टर फाइनल में निकहत जरीन ने इंग्लैंड की चार्ली डेविडसन को 5-0 से हराया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला ब्राजील की कैरोलिन डी अल्मेडा से होगा।

मनीषा ने मंगोलिया की मोनखोर को 4-1 से हराया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला इटली की इरमा टेस्टा से होगा। वहीं परवीन ने ताजिकिस्तान की शोइरा जुल्केनारोवा को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

सेमीफाइनल में परवीन का सामना आयरलैंड की एमी ब्रॉडहर्स्ट से होगा। हालांकि, चार भारतीय मुक्केबाज नीतू, पूजा रानी, अनामिका और जैस्मिन अपने क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले हार गईं।

सेमीफाइनल मैच बुधवार को होंगे जबकि फाइनल बृहस्‍पतिवार और शुक्रवार को खेले जाएंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing