बांग्लादेश में चटगांव के सीताकुंड निजी इनलैंड कंटेनर डिपो में कल रात लगी भीषण आग में तीन दमकल कर्मियों समेत लगभग 37 लोगों की मौत हो गई और चार सौ से अधिक लोग घायल हो गये हैं। इस अग्निकाण्‍ड का पूरा ब्‍यौरा मिलने के बाद मृतकों और घायलों की संख्‍या बढ़ने की आशंका है।

बी.एम. कंटेनर डिपो में लगी इस आग के पीछे किसी ज्‍वलनशील सामग्री को कारण माना जा रहा है। इनलैंड कंटेनर डिपो मालिकों के संघ के अध्‍यक्ष नूरुल कय्यूम ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि हाइड्रोजन पेरोक्‍साइड की खेप के कारण यह आग लगी होगी। इस खेप को अगले कुछ दिनों में निर्यात किया जाना था। आग के कारणों के बारे में अ‍भी कोई आधिकारिक वक्‍तव्‍य नहीं आया है।

आग बुझाने के लिए बीस से अधिक दमकल गाड़ियां लगाई गई हैं। स्‍थानीय प्रशासन ने घायलों को अस्‍पताल पहुंचाने के लिए घटनास्‍थल पर एंबुलेंस भेजी हैं।

घायलों को चट्टोग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing