earthquake

इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा क्षेत्र में आज छह दशमलव एक तीव्रता का भूकंप आया। देश की भूभौतिकी एजेंसी- बी.एम.के.जी. ने बताया कि भूकंप की वजह से लोग इमारतों से बाहर निकल आए हालांकि सुनामी की आशंका नहीं है। भूकंप का केंद्र राजधानी जकार्ता से करीब 200 किलोमीटर दूर है।

इंडोनेशिया की आपदा मोचन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने बताया कि गरुत शहर में एक व्यक्ति घायल हो गया और चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए। पश्चिम जावा के अन्य कस्बों और शहरों के कुछ निवासियों ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्होंने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए।

पिछले महीने जावा के पश्चिमी हिस्से सियानजुर में पांच दशमलव छह तीव्रता का हल्का भूकंप आया था, जिसमें तीन सौ से अधिक लोग मारे गए थे।

 

  • Website Designing