फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 मजदूरों की मौत, कई घायल, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

विस्फोट के प्रभाव से बगल की एक फूल मिल भी नष्ट हो गई और अंदर सो रहे दो मजदूर भी घायल हो गए। फैक्ट्री मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। जहां मलबा हटाने के लिए बचाव अभियान चलाया गया।

मुजफ्फरपुर, 26 दिसम्बर।  बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक नूडल बनाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 मजदूरों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका शनिवार रात 10 बजे हुआ। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज फैक्ट्री से 5 किमी दूर तक सुनाई दी।

इसे भी पढ़ें : वेदांता लिमिटेड की प्रवर्तक वेस्टग्लोब कंपनी से बाहर निकली, बेचे शेयर

विस्फोट के प्रभाव से बगल की एक फूल मिल भी नष्ट हो गई और अंदर सो रहे दो मजदूर भी घायल हो गए। फैक्ट्री मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। जहां मलबा हटाने के लिए बचाव अभियान चलाया गया।

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने घटनास्थल का दौरा किया, उन्होंने कहा कि हमने अब तक मलबे से छह शव बरामद किए हैं। इसके अलावा, पांच लोग भी घायल हुए हैं और उन्हें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

“बचाव अभियान फिलहाल जारी है। दमकलकर्मी और पुलिस कर्मी मलबा हटा रहे हैं। अभी तक शवों की सही संख्या का पता नहीं चला है।”

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया के वेटर्न अधिकारियों की एमसीएल सीएमडी के साथ परिचर्चा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के एक निजी कारखाने में बॉयलर विस्फोट की घटना में मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing