मध्यप्रदेश विधानसभा में कुछ देर बाद बजट पेश होगा, शिवराज सरकार पहली बार चाइल्ड बजट अलग ला रही

मध्यप्रदेश विधानसभा में कुछ देर बाद बजट पेश होगा। विधानसभा में शिवराज सरकार के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा 2022-23 का बजट पेश करेंगे। देवड़ा दूसरी बार बजट पेश करेंगे।

मध्यप्रदेश विधानसभा में कुछ देर बाद बजट पेश होगा। विधानसभा में शिवराज सरकार के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा 2022-23 का बजट पेश करेंगे। देवड़ा दूसरी बार बजट पेश करेंगे।

सुबह 10 बजे विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रियों की बैठक हुई। इसमें वित्त मंत्री के बजट को मंजूरी दी गई।

मप्र सरकार पहली बार चाइल्ड बजट अलग ला रही है। यह बजट पूरी तरह से चुनावी होने जा रहा है। हर वर्ग के लिए सरकार कुछ खास प्रावधान करने जा रही है।

कांग्रेस ने बिजली के बढ़े बिलों को लेकर विधानसभा घेराव की रणनीति बनाई है। प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में विधानसभा घेराव होगा। रंगमहल चौराहा न्यू मार्केट होते हुए कांग्रेसी विधानसभा का घेराव करने पहुंचेंगे। इसके चलते विधानसभा के चारों ओर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing