Saturday, May 10, 2025

वाराणसी और बोगीबील के बीच शुरू होगी सबसे लंबी नदी क्रूज पर्यटन सेवा

यह नदी पर्यटन सेवा गंगा, भारत, बांग्‍लादेश प्रोटोकॉल रूट और ब्रहम्‍पुत्र से होते हुए चार हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी।

वाराणसी, 19 सितम्बर। केंद्रीय पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज वाराणसी और बोगीबील के बीच भारत की सबसे लंबी नदी क्रूज पर्यटन सेवा अगले वर्ष के प्रारंभ में शुरू किये जाने की घोषणा की।

यह नदी पर्यटन सेवा गंगा, भारत, बांग्‍लादेश प्रोटोकॉल रूट और ब्रहम्‍पुत्र से होते हुए चार हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी। श्री सोनोवाल ने आज असम में डिब्रूगढ़ के निकट बोगीबील क्षेत्र के विकास के लिए कई परियोजनाओं के शुभारंभ के अवसर पर यह घोषणा की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान का उद्देश्‍य राष्ट्रीय जलमार्ग 2, ब्रह्मपुत्र नदी का उपयोग करके असम में अंतर्देशीय जल परिवहन की विशाल क्षमता का दोहन करना है।

उन्होंने इसका आर्थिक रूप से लाभ उठाने पर जोर दिया, जिससे समूचा पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत के विकास के नए वाहक के रूप में शक्ति प्रदान करेगा।

कहा कि केंद्र अंतर्देशीय नौवहन, नदी क्रूज पर्यटन और ब्रह्मपुत्र नदी में उपयुक्त टर्मिनलों के निर्माण को बढ़ावा देने की संभावनाओं की पहचान कर रहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

- Advertisement -
1,819FansLike
887FollowersFollow

एसईसीएल में पिछले 2 महीनों में आश्रित पेंशन के रिकार्ड 120...

एसईसीएल (SECL) में आश्रित पेंशन से संबंधित लंबित मामलों को प्राथमिकता से हल करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके...

Exclusive content

More article

- Advertisement -