कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने जानकारी दी कि उसकी दो सहायक कंपनियों बीसीसीएल (BCCL) और सीएमपीडीआई (CMPDI) को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इसे भी पढ़ें : जानें क्या है कोल इंडिया का MoU स्कोर एवं रेटिंग, DPE ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड
कंपनी जल्द ही सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने जा रही है।
CIL के डायरेक्टर (बिजनेस डेवलपमेंट) देबाशीष नंदा ने CII माइनिंग समिट के दौरान बताया कि DRHP फाइलिंग की तैयारी पूरी हो रही है और जल्द ही सेबी के पास दस्तावेज भेजे जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया ने फरवरी में 14 नए अस्पताल किए इम्पैनल, संख्या बढ़कर हुई 446
उन्होंने बताया कि आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर की नियुक्ति भी हो चुकी है। कोयला मंत्रालय पहले ही कह चुका है कि BCCL और CMPDI की लिस्टिंग की जाएगी, लेकिन इसकी टाइमिंग बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगी।