अफगानिस्तान में, पूर्वी कुनार के गाजी आबाद जिले में कल तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमले में 20 आतंकवादी मारे गए हैं। अफगान सेना ने बताया कि 8 आतंकवादी घायल हुए हैं।

अफगानिस्तान में पिछले कुछ हफ्तों में हिंसा में वृद्धि हुई है। तालिबान ने अफगान बलों और नागरिकों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ प्रमुख जनरल मार्क मिले ने कहा कि अफगानिस्तान में चार सौ उन्‍नीस जिला केंद्रों में से लगभग आधे पर अब तालिबान का नियंत्रण है।

अमरीका के राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन ने अफगानिस्तान में राष्‍ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों को सहयोग जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया है। अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने कल फोन पर अमरीकी राष्‍ट्रपति से बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच परस्‍पर संबंध और मजबूत करने पर विचार विमर्श हुआ।

अफगानिस्‍तान सरकार के लिए राजनयिक और आर्थिक सहयोग जारी रखने तथा पिछले बीस वर्ष के दौरान बहाल स्थिति संरक्षित रखने पर जोर दिया गया। अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा कि राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन ने फिर आश्‍वस्त किया है कि अफगान राष्‍ट्रीय सुरक्षा बलों को सहयोग जारी रहेगा। श्री गनी ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि अमरीका, अफगानिस्‍तान की रक्षा और सुरक्षा के लिए हरसंभव उपाय करेगा।

इससे पहले, अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने अफगान सुरक्षा बलों की सहायता के लिए पिछले कुछ दिनों में अफगानिस्‍तान में अमरीकी सेना के हवाई हमलों की पुष्टि की थी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing