सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्‍ली में सभी स्‍कूल अगले आदेश तक बंद

दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि प्रदूषण के स्‍तर में वृद्धि को देखते हुए दिल्‍ली में सभी स्‍कूल अगले आदेशों तक बंद रहेंगे। परन्‍तु, बोर्ड परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार आयोजित होंगी।

दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि प्रदूषण के स्‍तर में वृद्धि को देखते हुए दिल्‍ली में सभी स्‍कूल अगले आदेशों तक बंद रहेंगे। परन्‍तु, बोर्ड परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार आयोजित होंगी।

दिल्‍ली सरकार द्वारा प्रदूषण के ऊंचे स्‍तर के बीच स्‍कूल और कॉलेज फिर से खोलने पर उच्‍चतम न्‍यायालय की आलोचना के बाद यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले दिल्‍ली सरकार ने 13 नवम्‍बर को स्‍कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश दिए थे। लेकिन 29 नवम्‍बर को उन्‍हें फिर से खोलने के आदेश जारी किए गए थे।

दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्‍ली सरकार लगातार प्रदूषण की स्थिति पर नजर रख रही है। गोपाल राय ने सभी स्‍कूल, कॉलेज, अन्‍य शिक्षण संस्‍थान, कोचिंग सेंटर और पुस्‍तकालयों को आज से बंद करने की घोषणा की है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing