रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने अत्‍याधुनिक बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम (Agni prime ballistic missile) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। ओडिशा के डॉक्‍टर ए.पी.जे. अब्‍दुल कलाम द्वीप के तट से कल शाम इसका प्रक्षेपण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि प्रक्षेपण के दौरान मिसाइल के सभी उपकरण सही ढंग से काम कर रहे थे। इस मिसाइल की मारक क्षमता दो हजार किलोमीटर है।

डीआरडीओ के वरिष्‍ठ अधिकारियों और सामरिक बल कमान ने मिसाइल प्रक्षेपण का अवलोकन किया। इस मिसाइल को सशस्‍त्र बल में शामिल किया जायेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल की सफलतापूर्वक प्रक्षेपण के लिए डीआरडीओ और सशस्‍त्र बलों को बधाई दी है। डीआरडीओ के अध्‍यक्ष डॉ. समीर वी. कामथ ने डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और प्रक्षेपण में शामिल व्‍यक्तियों के प्रयासों की सराहना की है।

  • Website Designing