वार्षिक अमरनाथ यात्रा एक पखवाड़े से भी कम समय में शुरू हो जायेगी। 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधिकारियों ने आज तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया।

जम्मू, उधमपुर और रामबन जिलों द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा सहित सभी प्रबंधों की जांच जम्मू संभाग के दो प्रमुख वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने की।

तीन हजार 880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्री अमरनाथ के पवित्र गुफा मंदिर की 43 दिवसीय वार्षिक यात्रा 30 जून को शुरू होगी। यात्रा अनंतनाग के नुनवान और गांदरबल जिले के बालटाल के वैकल्पिक मार्गों पर चलेगी।

तीर्थयात्रियों का पहला जत्था भगवती नगर आधार शिविर जम्मू से एक दिन पहले रवाना होगा और यात्री नुनवान और बालटाल में अपने-अपने आधार शिविरों तक पहुंचेंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing