GOOGLE IMAGE

दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एपल (Apple) ने भारत में एपल वन (Apple One) सब्सक्रिप्शन बंडल को लॉन्च कर दिया है जिसमें एक ही प्लेटफॉर्म पर एप्पल की कई सेवाओं को उपलब्ध कराया गया है। Apple One में यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर एपल म्यूजिक, एपल टीवी+, एपल क्लाउड और  एपल आर्केड जैसी एप्प्ल की कई सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा। यूजर Apple One बंडल को आईओएस ( iOS) के ऐप स्टोर से सब्सक्राइब कर सकते हैं। आपको बता दें कि एप्पल ने अमेरिका में इस नई सब्सक्रिप्शन सेवा को पिछले महीने ही एप्पल वॉच और आइपैड इवेंट के साथ लॉन्च किया था।

Apple One बंडल के तहत कंपनी अपनी पेड सर्विस को सिंगल यूजर, फैमिली और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान दे रही है। लेकिन भारत में इसके केवल दो प्लान लॉन्च किए गए हैं, जिनमें एप्पल वन के सिंगल यूजर प्लान की कीमत 195 रुपये प्रति महीने है। इसमें यूजर्स को 50GB का iCloud डेटा और स्टोरेज, एपल म्यूजिक, एपल टीवी+ और एपल आर्केड की सर्विस मिलेगी। वहीं, फैमिली प्लान की कीमत 365 रुपये प्रति महीने है, जिसमें यूजर्स को हर सर्विस के साथ 200 जीबी iCloud डेटा और स्टोरेज मिलेगा।

फैमिली प्लान में एक साथ 5 यूजर एपल वन की सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, एप्पल वन प्रीमियर प्लान में यूजर्स को सभी सर्विसेज के साथ 2 टीबी का iCloud स्टोरेज मिलता है। साथ ही एपल न्यूज+ और एपल फिटनेस+ भी मिलता है। प्रीमियर प्लान की कीमत 2200 रुपये है। हालांकि, प्रीमियर प्लान भारत मे लॉन्च नहीं किया गया है।

प्रीमियर प्लान केवल 4 देशों में मिलेगा

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि एपल वन सब्सक्रिप्शन बंडल यूजर्स को पैसे बचाने में काफी मदद करेगा। उन्होंने कहा, यूजर्स को अच्छी सर्विस देने के लिए कंपनी काफी मेहनत कर रही है। उन्होंने बताया कि एपल ने इस तिमाही में 585 मिलियन कुल पेड सब्सक्रिप्शन हासिल किए हैं। ऐसे में कंपनी के इस नए प्लान से और सब्सक्रिप्शन बढ़ने की उम्मीद है। Apple One बंडल भारत सहित 100 से अधिक देशों में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसका प्रीमियर प्लान केवल अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के यूजर्स को मिलेगा, जहां एपल न्यूज प्लस की सेवाएं उपलब्ध हैं।

  • Website Designing