नई दिल्ली, 08 सितम्बर। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गति शक्ति कार्य प्रारूप को लागू करने के लिए रेलवे की भूमि को दीर्घकालिक पट्टे पर देने की नीति को मंजूरी दी है।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में बताया कि इस नीति से रेलवे को अधिक राजस्व मिलेगा और लगभग एक लाख 20 हजार रोजगार सृजित होंगे।

उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में तीन सौ पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल भी विकसित किए जाएंगे। श्री ठाकुर ने कहा कि इससे रेलवे से अधिक माल ढुलाई करने और उद्योग की रसद लागत को कम करने में भी मदद मिलेगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing