मुथूट व्हीकल एंड एसेट फाइनेंस और इको इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज का प्राधिकार प्रमाणपत्र रद्द

सर्टिफिकेट रद्द होने के बाद अब ये प्रीपेड भुगतान साधनों का निर्गमन और प्रचालन नहीं कर सकेंगी।

भारतीय रिजर्व बैंक-आरबीआई ने नियमों के अनुपालन में चूक पर मुथूट व्हीकल एंड एसेट फाइनेंस लिमिटेड और इको इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का प्राधिकार प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है। ये दोनों कंपनियां प्रीपेड भुगतान साधन जारी करने और प्रचालन के लिये प्राधिकृत थीं।

इसे भी पढ़ें : आरबीआई : सीआईसी या क्रेडिट ब्यूरो से डेटा का उपयोग करने वाली संस्थाओं के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित

सर्टिफिकेट रद्द होने के बाद अब ये प्रीपेड भुगतान साधनों का निर्गमन और प्रचालन नहीं कर सकेंगी। रिजर्व बैंक ने कहा कि वैध दावेदारी रखने वाले ग्राहक या व्यवसायी प्रमाणपत्र रद्द किये जाने की तिथि से तीन वर्ष के भीतर इन कंपनियों से अपने दावे के निपटान के लिये कह सकते हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing