कोरबा (industrialpunch.com)। कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी इकाई बीसीसीएल में नए कार्मिक निदेशक (DP) की नियुक्ति के लिए 4 नवंबर को साक्षात्कार होगा। डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज बोर्ड ने साक्षात्कार के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें 10 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है।
बीसीसीएल के मौजूदा कार्मिक निदेशक आरएस महापात्रा 31 मई, 2020 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इससे पूर्व पब्लिक इंटरप्राइजेज सिलेक्शन बोर्ड द्वारा नए कार्मिक निदेशक का चयन की प्रक्रिया पूरी की जानी है। इसके मद्देनजर चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कोल इंडिया से जिन अधिकारियों को साक्षात्कार में शामिल होने का आमंत्रण मिला है, उनमें बीसीसीएल के महाप्रबंधक कार्मिक अमृत टोप्पो, सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक कार्मिक सुनीता मेहता, कोल इंडिया के महाप्रबंधक पीबीके आर मलिकार्जुन, वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के एसएस बंबू खंडे ,कोल इंडिया के अनिश कुमार सक्सेना, महाप्रबंधक चार्ल्स जास्टर, एसजेवीएन के महाप्रबंधक पवन कुमार, सीएमपीएफ के सीपीओ राजेंद्र अग्रवाल, एनटीपीसी के महाप्रबंधक, जिंदल कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट परनीत कुमार का नाम शामिल हैं। पब्लिक सिलेक्शन इंटरप्राइजेज बोर्ड के डिप्टी सेक्रेटरी गिरीश कुमार ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।

  • Website Designing