स्किल्ड मैनपावर, पद : 2000
ट्रेड के अनुसार ट्रेनिंग प्रोग्राम का विवरण :
बेसिक कॉन्सेप्ट प्लस यूज ऑफ पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट
ट्रेनिंग की अवधि : सात दिन
कोर्स फीस : 6000 रुपये।

बेसिक नॉलेज ऑफ इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट ऑफ 33/11 केवी सबस्टेशन एंड सेफ्टी मीजर्स
ट्रेनिंग की अवधि : 15 दिन
कोर्स फीस : 11,000 रुपये।

बेसिक नॉलेज ऑफ इलेक्ट्रिकल एक्विपमेंट ऑफ 33/11 केवी सबस्टेशन एंड यूज ऑफ पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट
ट्रेनिंग की अवधि : 30 दिन
कोर्स फीस : 15,000 रुपये।
योग्यता (उपरोक्त विषय) : मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल अथवा वायरमैन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो। अथवा
– संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
– उपरोक्त योग्यता के साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम दो वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

अन-स्किल्ड मैनपावर, पद : 2000
ट्रेड के अनुसार ट्रेनिंग प्रोग्राम का विवरण :
बेसिक नॉलेज ऑफ इलेक्ट्रिकल एक्विपमेंट ऑफ 33/11 केवी सबस्टेशन एंड यूज ऑफ पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं की परीक्षा पास हो और संबंधित कार्यक्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
ट्रेनिंग की अवधि : 30 दिन
कोर्स फीस : 15,000 रुपये।

ट्रेनिंग का स्थान (उपरोक्त सभी) : नोएडा, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, बुलंदशहर

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ग्रुप डिस्कशन ऑन पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सची तैयार कर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
– सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।
– एससी/ एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये।
– शुल्क का भुगतान ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड के पक्ष में एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सकता है।
– एनईएफटी अथवा आरटीजीएस नीचे दिए गए अकाउंट में करना होगा।

खाता धारक का नाम : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड
बैंक का नाम : कॉरपोरेशन बैंक
अकाउंट नंबर : 510341000702746
आईएफएससी कोड : CORP0000371
ब्रांच का पता : कॉरपोरेशन बैंक, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003
– इसके अलावा उम्मीदवार शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भी कर सकते हैं।
– डीडी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड में पक्ष में नई दिल्ली में देय होना चाहिए।

नोटिफिकेशन यहां देखें :
– वेबसाइट  (www.becil.com) पर लॉगइन करें। अब यहां होमपेज पर नीचे की ओर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया वेबपेज खुल जाएगा।
– नए पेज पर Short Notice Advertisement For Urgent Placement after Training of 4000 approx. skilled and unskilled manpower शीर्षक दिखाई देगा।
– इस शीर्षक के नीचे दिए गए व्यू डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर कंपनी द्वारा जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा।
– इस विज्ञापन में दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और पदों व कोर्स के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन :  
– उम्मीदवारों ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल (www.beciljobs.com) पर लॉगइन करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
– लॉगइन करने के बाद होमपेज पर कॉन्ट्रैक्चुअल जॉब सेक्शन में अपनी योग्यता के अनुसार पद के आगे अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें। दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।

महत्वपूर्ण तिथि :
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख : 11 जनवरी 2020

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.becil.com, www.beciljobs.com

  • Website Designing