भूपेंद्र पटेल : पाटीदार समाज में पकड़ और आरएसएस से नजदीकी से मिली सीएम की कुर्सी, सोमवार को ले सकते हैं शपथ

भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे। बताया गया है कि सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

गांधीनगर। भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे। बताया गया है कि सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

बताया गया है कि श्री पटेल पाटीदार समाज में अच्छी पैठ है। वे लो प्रोफाइल व्यक्ति हैं और आरएसएस के करीबी हैं। इसका लाभ उन्हें मिला है।

सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले भूपेंद्र पटेल पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के करीबी माने जाते हैं। आनंदीबेन साल 2012 में इसी सीट से चुनाव जीती थीं।

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जे.पी.नड्डा का तहे दिल से आभार मानता हूं। विकास के जो काम बाकी हैं उन्हें बिना टूटे आगे बढ़ाएंगे। संगठन को साथ लेकर आगे बढ़ाएंगे।

भूपेंद्र पटेल 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य की घाटलोडिया सीट से चुनाव जीते थे। उन्होंने कांग्रेस के शशिकांत पटेल को एक लाख से अधिक वोटों से हराया था, जो उस चुनाव में जीत का सबसे बड़ा अंतर था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing