बाइडेन ने यूक्रेन से अलग हुए दो क्षेत्रों के साथ अमरीकी नागरिकों के व्यापार और निवेश पर प्रतिबंध के आदेश पर हस्ताक्षर किए

इसके तहत इन क्षेत्रों में अमरीका की ओर से सभी तरह से नए निवेश, व्यापार और वित्तीय गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। इस में प्रत्यक्ष या अपरोक्ष रूप से वस्तुओं, सेवाओं और प्रौद्योगिकी के आयात भी शामिल हैं।

अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने पूर्वी यूक्रेन से अलग हुए दो क्षेत्रों को रूस से स्वतंत्र देश की मान्यता देने के बाद उनके साथ अमरीकी नागरिकों के व्यापार और निवेश पर प्रतिबंध के एक अधिशासी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।

इसके तहत इन क्षेत्रों में अमरीका की ओर से सभी तरह से नए निवेश, व्यापार और वित्तीय गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। इस में प्रत्यक्ष या अपरोक्ष रूप से वस्तुओं, सेवाओं और प्रौद्योगिकी के आयात भी शामिल हैं।

आदेश में कहा गया है कि मिन्स्क समझौते के तहत रूस की प्रतिबद्धताओं से यूक्रेन में शांति, स्थिरता, संप्रभुता और क्षेत्रीय एकता पर खतरा पैदा हो गया है।

इस घटना से अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर भी असमान्य तरीके से असाधारण खतरे की आशंका है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing