बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दिल्ली एम्स में एडमिट होगे। बताया जा रहा है सीएम गुरुवार को ही सीएम नीतीश कुमार का आंख का ऑपरेशन किया जायेग। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां लगभग एक सप्ताह तक रुकेंगे।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के वरिष्ठ सलमान खुर्शीद ने यूपी चुनाव को लेकर कहा- प्रियंका गांधी एक बेहतरीन चेहरा हैं और राज्य में पार्टी की कप्तान हैं

बता दें कि मंगलवार शाम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सहयोगी और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा के साथ पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबितक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में नवनिर्मित बिहार सदन में ठहरे हैं। सीएम दिल्ली एम्स में एडमिट होंगे, जहां इनकी आँख का ऑपरेशन किया जायेगा।

वहीं चर्चा इस बात की भी है कि सीएम नीतीश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुलाकात हो सकती है। बताया जा रहा है की मोदी कैबिनेट के विस्तार को लेकर दोनों नेताओं और बीजेपी नेतृत्व के बीच बातचीत हो सकती है। इसके अन्य कई मुद्दों पर भी बातचीत होने की संभावना है। मीडिया के खबरों के मुताबिक नीतीश जेडीयू के उन नेताओ का नाम फाइनल करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं जिन्हें मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

नीतीश कुमार ने अपने दिल्ली दौरे को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक व्यक्तिगत दौरा है. मैं यहां आंखों का इलाज करने आया हूं।

इसे भी पढ़ें: बाबा रामदेव सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे, देशभर में हो रही एफआईआर पर रोक लगाने की गुहार, एलोपैथी को लेकर दिया था बयान

कल दिल्ली पहुँचने के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम नीतीश ने कहा था कि पीएम मोदी से मुलाकात की ऐसी कोई योजना नहीं है। कैबिनेट विस्तार पर सीएम ने कहा कि यह पीएम मोदी पर निर्भर करेगा कि वह इसे कब करेंगे। इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing