बायलोजिकल-ई लिमिटेड ने कोविडरोधी टीके कोर्बेवैक्‍स की कीमत घटाकर 250 रुपये की

कम्‍पनी ने कहा है कि अंतिम उपभोक्‍ता को इसकी कीमत चार सौ रुपये प्रति टीका देनी होगी और इसमें सभी तरह के कर और शुल्‍क शामिल होंगे।

हैदराबाद की कोविड वैक्‍सीन निर्माता कम्‍पनी बायलोजिकल-ई लिमिटेड ने अपने टीके कोर्बेवैक्‍स की कीमत निजी टीकाकरण केन्‍द्रों के लिए 840 रुपये से घटाकर 250 रुपये प्रति टीका कर दी है, इसमें जीएसटी भी शामिल है।

कम्‍पनी ने कहा है कि अंतिम उपभोक्‍ता को इसकी कीमत चार सौ रुपये प्रति टीका देनी होगी और इसमें सभी तरह के कर और शुल्‍क शामिल होंगे।

कम्‍पनी ने अपने टीके की कीमत कोविड टीके को सस्‍ता और सभी बच्‍चों को उपलब्‍ध करने के लिए घटाई है। कोर्बेवैक्‍स कोविड टीका देश में पांच से 12 वर्ष के बच्‍चों को लगाने की अनुमति दी गई है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing