बाउंस ने का पहला इलेक्ट्रिक इनफिनिटी स्कूटर दिसंबर में होगा लॉन्च, 499 रुपये में होगी बुकिंग

अब मार्केट में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाला है। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी बाउंस ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल 2 दिसंबर को लॉन्च होने के लिए तैयारी कर ली है।

अब मार्केट में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाला है। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी बाउंस ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल 2 दिसंबर को लॉन्च होने के लिए तैयारी कर ली है। नए Bounce Infinity (बाउंस इनफिनिटी) स्कूटर की बुकिंग भी इसके लॉन्च के दिन से शुरू हो जाएगी। कंपनी ने बाउंस इनफिनिटी स्कूटर के लिए बुकिंग राशि 499 रुपये रखी है। कंपनी का कहना है कि ई-स्कूटर की डिलीवरी अगले साल यानी साल 2022 की शुरुआत में हो जाएगी।

बाउंस इन्फिनिटी एक स्मार्ट, रिमूवेबल ली-आयन बैटरी से लैस होगा। जिसे ग्राहक अपनी सुविधा और जरूरत के मुताबिक, बाहर निकाल सकते हैं और चार्ज कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि ग्राहक अगर चाहें तो बैटरी के बिना सस्ती कीमत पर इस ई-स्कूटर को खरीद सकते हैं और बाउंस के एक्सटेंसिव बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि इसमें ग्राहकों को सिर्फ बैटरी स्वैप के लिए पैसे देने होंगे। जब भी वे बाउंस के स्वैपिंग नेटवर्क से एक खाली बैटरी को पूरी तरह से चार्ज की गई बैटरी से बदलेंगे।

बेंगलुरु की इस कंपनी ने इससे पहले 22 मोटर्स का अधिग्रहण किया था। इसके तहत 22 मोटर्स के राजस्थान के भिवाड़ी प्लांट का भी अधिग्रहण किया गया था। इस प्लांट में हर साल 1,80,000 स्कूटर बनाने की क्षमता है। यह सौदा करीब 70 लाख डॉलर में हुआ था। इसके अलावा कंपनी ने इसी महीने अपने ई-स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग और बैटरी अदला-बदली (बैटरी स्वैपिंग) इन्फ्रास्ट्रक्टर में अगले 12 माह में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया था। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह दक्षिण भारत में एक और प्लांट लगाने की योजना बना रही है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing