केंद्रीय माध्‍‍यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परिणामों को अंतिम रूप देने की समयसीमा इस महीने की 22 तारीख से बढ़ाकर 25 तारीख कर दी है।

यदि कोई स्‍कूल इस समय सीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाता तो उसके परिणाम अलग से घोषित किए जाएंगे। बोर्ड ने यह भी घोषणा की है कि प्राइवेट उम्‍मीदवारों के लिए 12वीं की परीक्षा 16 अगस्‍त से 15 सितम्‍बर के बीच आयोजित की जाएगी।

परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने सीबीएसई स्‍कूलों के प्रधानाचार्यों को लिखे पत्र में कहा है कि परिणाम तैयार करने वाले शिक्षक तनाव में हैं, घबराहट के कारण उनसे गलतियां हो रही हैं और वे उन्‍हें ठीक करने के लिए सीबीएसई को अनुरोध भेज रहे हैं। इन समस्‍याओं को देखते हुए बोर्ड ने परिणामों को अंतिम रूप देने की समय सीमा बढाने का फैसला किया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing