केन्द्र सरकार ने कहा – प्‍याज आलू और टमाटर की कीमतें पिछले वर्ष की तुलना में कम

सरकार ने कहा है कि बफर स्टॉक बाजार में देने से प्याज के दाम स्थिर हो रहे हैं और प्याज तथा टमाटर के दाम कम करने के प्रयास चल रहे हैं।

केन्द्र सरकार ने आज कहा है कि प्याज, टमाटर और आलू के दाम पिछले साल के मुकाबले कम हैं। सरकार ने कहा है कि बफर स्टॉक बाजार में देने से प्याज के दाम स्थिर हो रहे हैं और प्याज तथा टमाटर के दाम कम करने के प्रयास चल रहे हैं।

बफर स्टॉक से बाजार में प्याज अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था। इसके परिणाम स्वरूप 14 अक्तूबर के प्याज के खुदरा दाम 42 रुपये से लेकर 57 रुपये प्रति किलो तक आ गए। राष्ट्रीय स्तर पर प्याज के औसत खुदरा दाम 37 रुपये छह पैसे प्रति किलोग्राम है। जबकि 14 अक्तूबर को औसत थोक दाम 30 रुपये प्रति किलो थे।

खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि जिन राज्यों में प्याज के दाम राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं, वहां बफर स्टॉक दिया जा रहा है। मंत्रालय सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 21 रुपये प्रति किलो को भाव से प्याज उपलब्ध करा रहा है। इससे, राज्य बाजार में कम कीमत पर प्याज उपलब्ध करा कर हस्तक्षेप कर सकेंगे।

मदर डेरी की खुदरा दुकानों सफल पर 26 रुपये प्रति किलो के भाव से प्याज उपलब्ध है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing