सरकार ने कहा है कि इस वर्ष 15 मई से 31 अक्टूबर की सीमित अवधि के लिए तूअर, उरद और मूंग दाल को प्रतिबंधित श्रेणी से हटाकर स्वतंत्र श्रेणी में लाने के लिए आयात नीति में परिवर्तन किया गया है।

घरेलू बाजार में दाल की उपलब्धता बढ़ाने तथा सहजता से इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला किया गया है।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में यह जानकारी देते हुए कहा है कि तूअर और उडद के लिए छह हजार तीन सौ रुपये तथा मूंग के लिए सात हजार दो सौ 75 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल तय किया गया है।

इसे भी पढ़ें : देश का 59 प्रतिशत भू-भाग भूकंप संभावित क्षेत्र के दायरे में, जानें किन शहरों पर सबसे ज्यादा खतरा

उन्होंने सदन को बताया कि पिछले दो महीनों में चना, तूअर और उरद की दाल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया है लेकिन कुल मिलाकर इस अवधि में कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर ही रही हैं।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इन फसलों की बुआई पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है और वर्ष 2020-21 के दौरान 13 हजार सात सौ 55 हेक्टेयर में इन फसलों की बुआई का लक्ष्य रखा गया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing