छत्तीसगढ़ : ओपन स्कूल, मुख्य एवं अवसर परीक्षा में प्रवेश प्रारंभ: प्रवेश की अंतिम तिथि 15 नवम्बर

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मुख्य और अवसर परीक्षा वर्ष 2022 में शामिल होने के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुका है।

रायपुर, 23 अक्टूबर 2021. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मुख्य और अवसर परीक्षा वर्ष 2022 में शामिल होने के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। प्रवेश की अंतिम सूची 15 नवम्बर 2021 तक निर्धारित की गई है।

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : इंस्पायर अवार्ड, अब तक 53 हजार प्रतिभागियों का पंजीयन, मॉडल बनाने मिलते हैं 10 हजार, जापान भ्रमण का भी अवसर

सचिव छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात प्रवेश संबंधी कोई भी तिथि नहीं बढ़ायी जाएगी। छात्र-छात्राएं अपने जिले में निर्धारित अध्ययन केन्द्रों से परीक्षा आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : लाइलाज प्रोजेरिया बीमारी से जूझ रहा शैलेन्द्र बना एक दिन का कलेक्टर, सीएम बघेल ने आईजी-एसपी कान्फ्रेंस में बुलवाकर की मुलाकात

हाई स्कूल कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 14 वर्ष की आयु पूर्ण होना और कक्षा 12वीं में प्रवेश के लिए हाई स्कूल की परीक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। छात्र प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केन्द्र से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अध्ययन केन्द्रों की सूची ओपन स्कूल की वेबसाइट sos.cg.nic.in पर उपलब्ध है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing